7 गेम्स और 396 गर्ल्स। जयपुर और भरतपुर में शुरू होने वाले आवासीय बालिका खेल संस्थान के लिए सोमवार को सलेक्शन ट्रायल का आयोजन हुआ। एक ही दिन में 396 गर्ल्स का सलेक्शन ट्रायल पूरा हो गया। सुबह स्किल टेस्ट हुआ, शाम के सत्र में फिटनेस (बैटरी) टेस्ट और कहानी खत्म। दोनों सत्रों के बीच में करीब 2 घंटे तक इनडोर हॉल में ही जहां जगह मिली वहीं लेट कर आराम किया सलेक्शन ट्रायल देने आई बच्चियों ने। लड़कियों का ट्रायल राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के कोचों ने लिया। इसके लिए काउंसिल में कार्यरत हर खेल के कोच की ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले 26 जून को उदयपुर में खुलने वाले इंस्टीट्यूट के लिए ट्रायल आयोजित हुए थे। फुटबॉल में सीट 25, ट्रायल देने पहुंची 120 : ट्रायल में सबसे ज्यादा उत्साह फुटबॉल में देखने को मिला। फुटबॉल के लिए जयपुर में 25 सीटें हैं। भरतपुर में फुटबॉल नहीं है। सोमवार को हुए सलेक्शन ट्रायल में सबसे ज्यादा बच्चियां फुटबॉल में ट्रायल देने पहुंचीं। इसके बाद एथलेटिक्स की 50 सीटों के लिए 110 लड़कियों ने ट्रायल दिया। कबड्डी में थीं 40 सीटें, 48 ने ही दिया ट्रायल : कबड्डी जयपुर और भरतपुर दोनों जगह है। इसके लिए दोनों जगह 20-20 सीटें ही हैं। फिर भी कुल 48 लड़कियां ही ट्रायल देने पहुंचीं। अन्य की 20 सीटें थीं लेकिन कुल 11 ही बच्चियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी में भी ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। फिटनेस (बैटरी) टेस्ट के होते हैं 7 लेवल : बैट्री टेस्ट में स्टेंडिंग एण्ड ब्रॉड जम्प, मेडीसन बॉल थ्रो, फॉरवर्ड एण्ड रीच जम्प, स्टेंडिंग वर्टिकल जम्प, 6 गुणा 10 मीटर शटल दौड़, 800 मीटर दौड़, 30 मीटर फ्लाइंग रेस। किस खेल में कितनी सीट, कितनी लड़कियों ने दिया ट्रायल खेल कुल सीट ट्रायल दिया एथलेटिक्स 50 110 फुटबॉल 25 120 वेटलिफ्टिंग 10 12 बॉक्सिंग 10 28 खेल कुल सीट ट्रायल दिया कबड्डी 40 48 हॉकी 20 40 कुश्ती 25 27 अन्य 20 11
सुबह स्किल टेस्ट, शाम को फिटनेस टेस्ट और हो गया 396 गर्ल्स का सलेक्शन ट्रायल
