2 1737632660 AnFX8y

नाथद्वारा में आज सुभाष चन्द्र बोस की 128 जयंती पर नगर में पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर नाथद्वारा में विद्या निकेतन माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर में पथ संचलन निकाल कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। पथ संचलन में सुभाष चंद्र बोस की झांकी भी सजाई गई। बस स्टैंड स्थित वंदना वाटिका से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो नानीजी की बावड़ी, कुम्हार वाडा, रिसाला चौक, गांधी रोड, चौपाटी, गोविंद चोक से होते हुए पुनः वाटिका में समाप्त हुआ। संचलन में सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, भारत माता, झांसी की रानी, हाड़ा रानी सहित झांकियों में बच्चे सजे नजर आए। संचलन के साथ में स्कूल के आचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित पुलिस के जवान भी साथ रहे। पथ संचलन का नगर के चौराहों व बाजारों में पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

By

Leave a Reply

You missed