हनुमानगढ़ में बजरंग दल ने ईसाई मिशनरी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विरोध किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर 17 मार्च को सुरेशिया में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति रोकने की मांग की है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी कार्यक्रमों के माध्यम से धर्म परिवर्तन करा रही है। उनका कहना है कि भोले-भाले लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण का जाल बिछाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का प्रचार यह कहकर किया जा रहा है कि एक टीचर को कैंसर से मुक्ति मिल गई। बजरंग दल का कहना है कि यह भ्रामक प्रचार है। इसका मकसद लोगों को कार्यक्रम में खींचना और फिर धर्मांतरण करवाना है। बजरंग दल ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी धर्म से नफरत नहीं है। वे सिर्फ बहला-फुसलाकर किए जाने वाले धर्मांतरण का विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति देता है, तो वे अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे। इसकी जिम्मेदारी ईसाई समाज और प्रशासन की होगी।
सुरेशिया में ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम का विरोध:बजरंग दल ने कलेक्टर से की परमिशन रोकने की मांग, धर्मांतरण का लगाया आरोप
