अजमेर में एक ट्यूशन टीचर ने वैलेंटाइन डे के दिन सुसाइड कर लिया। युवती के माता-पिता शादी में गए हुए थे। वापस लौटने पर बेटी फंदे पर लटके मिली। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अपने बॉयफ्रेंड (टीटी) के परिवार पर आरोप लगाया गया है। युवती ने लिखा है कि जब तक उन्हें सजा न दी जाए उसका अंतिम संस्कार न किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त किया है।घटना अलवर गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात की है। अलवर गेट थाने के एएसआई गणपत लाल ने बताया- 31 साल की युवती जादूगर कॉलोनी कर रहने वाली थी उसके पिता ने थाने में शिकायत दी है। पिता ने बताया- बेटी मदारपुरा निवासी युवक से प्रेम करती थी। दोनों 3 साल से एक-दूसरे को जानते थे। युवक ने बेटी से शादी करने का वादा किया था लेकिन उसकी मां, तीन बहन सहित मामा-मामी और अन्य लोगों ने मना कर दिया था। वे युवक पर भी मेरी बेटी को छोड़ने का दबाव बनाते थे। सभी लोगों से प्रताड़ित होकर बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पिता ने सभी से कार्रवाई की मांग की है। चार पेज का सुसाइड नोट मिला पुलिस को घटना स्थल से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है- ‘मैं सुसाइड नोट इसलिए लिख रही हूं… मैं … पिछले 3 सालों से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में है। … ने मुझे प्रपोज किया और घर जाकर भी बता दिया था कि मैं शादी करना चाहता हूं। उसके बाद उसके घर वाले मेरे घर मुझे देखने आए। उसकी मम्मी, बहनें, मामा-मामी। सब बात हो गई, सब मान गए थे। उसके बाद से लेकर आज तक मुझे बुरा-बुरा ही कहते हैं और उसकी बहनें मुझे ब्लैकमेल करती है कि हमारे भाई को छोड़ दे तुझे कोई और लड़का नहीं मिल रहा तो मैं ढूंढ देती हूं। मुझे 3 सालों से … शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। जब भी कभी मैं उसे घर पर बात करने बोलती थी। मुझसे लड़ाई करके बात करना बंद कर देता था। मेरा आज तनाव इतना बढ़ गया है कि मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है। मैं बहुत स्ट्रांग लड़की थी पर मुझे उसने इतना कमजोर कर दिया है कि मैं यह कर रही हूं। मेरे सारे दोस्त छुड़वाए और जॉब नहीं करने दी। सरकारी तैयारी नहीं करने दी, यह कहकर कि शादी के बाद घर संभालना है काम नहीं करना। मैंने वह भी किया। आज उसने मुझे छोड़ दिया। अपनी तीन बहनों और मां के कहने पर। उसने प्यार इन लोगों से पूछ कर तो नहीं किया था।। मेरे फोन में … की मम्मी की रिकॉर्डिंग है। हमारी फोटोस है। मैं बस इतना चाहती हूं मेरे मरने के बाद जब तक मेरे गुनहगारों को सजा नहीं हो जाएगी। तब तक मेरा दाह संस्कार नहीं दिया जाए। मुझे इंसाफ नहीं मिला तो … के घर के बाहर के नाली में मेरी अस्थियों को विसर्जन किया जाए। मैं उससे आज भी उतना प्यार करती हूं जितना पहले दिन था। मुझे सुसाइड लिखकर इसलिए करना पड़ रहा है कि ताकि यह आगे किसी के साथ गलत न करें। जिन-जिन लोगों ने मेरा और उसका घर नहीं बनने दिया और मुझे इस दौर में लाकर खड़ा किया है कि मुझे आज मरना पड़ रहा है.. अब मैं सहन नहीं सकती। … तुम मानो न मानो बस तुम कमाने के लिए हो घर में। तुम्हारी बहन ने यह कहा हम इसको जिंदगी भर कुंवारा रख लेंगे पर तुझे नहीं कर पाएंगे। उसकी दूसरे नंबर की बहन ने यह सब किया है। वह कहती है, यह खुद जीवन में क्या कर लेता। जीवन में पापा जी की जगह नौकरी कर रहा है। वरना यह कुछ नहीं कर पाता। उसने रोते हुए मुझे सब बताया। मैं बस इतना चाहती हूं मेरा प्यार और प्राण व्यर्थ न जाए। इन सब को सजा जरूर मिले। और …I स्टिल लव यू एवर एंड फॉरएवर यही है.. तुम्हारे वैलेंटाइन का गिफ्ट ताकि तुम्हें सही ट्रस्ट हो मुझ पर कि मैं तुमसे बेपनाह प्यार करती थी और करती रहूंगी आई लव यू जान आई एम सॉरी पापा और मम्मी। मेरी मां जैसी दीदी यह सब लिखते वक्त मेरे हाथ बहुत कांप रहे हैं पर मैं अब और सवहन नहीं कर सकती हूं। मम्मी पापा अपना ख्याल रखना और दीदी मेरे दोनों भांजों का ख्याल रखना। उन्हें बहुत प्यार देना। बड़े हो जाए तब मेरे बारे में जरूर बताना कि इनकी एक मौसी मां थी। जो उन पर अपनी जान देती थी। आई लव यू ऑल अपना ख्याल रखना…’