प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून रविवार को एक बार फिर एक्टिव हो गया। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसका असर सोमवार और मंगलवार को भी रह सकता है। वहीं, बारिश नहीं होने के कारण 8 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक फतेहपुर में 44.0 डिग्री रहा। जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 1.20% अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं जयपुर में सामान्य से 26% कम बारिश दर्ज की गई है। 22 व 23 जुलाई को प्रदेश के 6 संभागों में झमाझम बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन का क्षेत्र कमजोर हो गया है जिससे दो दिन कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। अब तक बारिश की यह है स्थिति राजस्थान: प्रदेश में 21 जुलाई तक सामान्य बारिश 149.48 मिमी है। इस अवधि में इस सीजन में 151.28 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 1.20 प्रतिशत अधिक है। जयपुर : राजधानी जयपुर में 21 जुलाई तक सामान्य बारिश 207.88 मिमी मानी गई है। अब तक 152.00 मिमी बारिश हो चुकी है। यहां सामान्य से 26.88 मिमी कम बारिश है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से गुजर रही, यह बारिश के अनुकूल जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र अब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य से दक्षिण में स्थित है एवं जैसलमेर, कोटा से गुजर रही है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 22 जुलाई को कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और 23 को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग में भी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश भीलवाड़ा 33 मिमी वनस्थली 1.0 मिमी जयपुर 0.8 मिमी सीकर 5.0 मिमी चित्तौड़गढ़ 16 मिमी फलौदी 3.2 मिमी अंता 16 मिमी यहां 400 पार फतेहपुर 44.00 सांगरिया 40.40 गंगानगर 42.30 चूरू 42.40 बीकानेर 41.60 फलौदी 40.80 जैसलमेर 40.60 पिलानी 40.30 प्रदेश में सामान्य से 1% अधिक बारिश, पर कई जिले अब भी तप रहे, 8 जिलों में पारा 400 पार सावन की शुरुआत आज से… एक दिन पहले महादेव के दर मेघ मल्हार कुंभलगढ | सावन की शुरुआत से एक दिन पहले राजस्थान के अमरनाथ कहे जाने वाले परशुराम महादेव का मेघों ने अभिषेक किया। सुबह से ही मौसम काफी खुशनुमा रहा। सोमवार को यहां गुफा में बिराजे शिवलिंग की विशेष पूजा होगी। सावन में यहां लाखों दर्शनार्थी आते हैं।फोटो | अशोक सोनी अमरनाथ परशुराम महादेव