जयपुर | शहर में होने वाली राजनीतिक रैलियां व पार्टियों में सूट पहनकर शामिल होने के बाद जेब काटने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सिंधी कैंप पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी रामखिलाड़ी उर्फ खल्या, राहुल शर्मा उर्फ विक्की लालसोट दौसा व नितिन उर्फ विशाल उर्फ बच्चा मैनपुरी यूपी के रहने वाले हैं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी वारदात के वक्त जेब में चाकू या कट्ट रखते है। नया सूट पहनकर रैली और पार्टी में घूस जाते थे। इस दौरान मौका मिलते ही जेब काटते और पार हो जाते। आरोपी रामखिलाड़ी शहर के कई मामलों में वांटेड चल रहे है। सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के आस-पास इस तरह की वारदाते हुई तो एसएचओ श्याम सुंदर के नेतृत्व में बनी टीमों ने फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की और दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया। ये आरोपी सूट के अलावा कई राजनीतिक रैलियों में नेताओं की तरह सफेद कुर्ता-पायजामा लगाकर भी शामिल हुए है। तीनों बदमाश नशे के आदि हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते है। यदि लंबे समय तक कोई पार्टी या रैली नहीं होती हैं तो यह सिंधी कैंप के आस-पास आकर लूट की वारदातों को अंजाम देते है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ जयपुर, दौसा व यूपी के अलग-अलग थानों में 21 केस दर्ज हैं।