हनुमानगढ़ जंक्शन के सेक्टर 12 में एक किराए के मकान से चोरों ने 40 तोला सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। मकान के किराएदार सीताराम कुम्हार 25 जून को सुबह 4 बजे अपने परिवार के साथ श्रीगंगानगर के रावला में स्थित पैतृक गांव गए थे। चोरी का पता 29 जून को चला, जब ऊपरी मंजिल के किराएदार अशोक सिंह ने सीताराम को फोन कर मकान के टूटे ताले की जानकारी दी। सीताराम सोमवार को मकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। चोर सोने की दो अंगूठी, दो चेन, चांदी की दो जोड़ी पायजेब, एक चेन और दो अंगूठी के साथ नकदी ले गए। जंक्शन पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एएसआई कालूराम मामले की जांच कर रहे हैं। सीताराम चंद्रपाल मीणा के मकान में किराएदार हैं। वे वार्ड 14, मकान नंबर 106, सेक्टर 12 में रहते हैं। उन्होंने चोरी के संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना:40 तोला सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपए ले गए चोर, गांव गया था परिवार
