सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोपाल शर्मा (24) पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी ऐहन थाना हाथरस जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। वारदात के समय 1 को पकड़ा, दूसरा हुआ था फरार
मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 2 मार्च काे नरेन्द्र निवासी खेरदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 1 मार्च को सवाईगंज से लग्न टीके से समय रात 12.30 से 1.30 बजे वापस लौट कर अपने मकान पर आया ताे मेरे मकान के पास राेड लाइट बन्द मिली। मकान के अन्दर के कमरे का ताला टूटकर नीचे गिरा हुआ था और अन्दर से 2 चाेर भागकर मैन गेट पर सरिया की रोड लेकर मेरे ऊपर कूदे, लेकिन एक चाेर रेम्प पर गिर गया। जिसकाे मैने मेरी पत्नी एवं मेरे 2 बच्चों ने पकड़ लिया और जाेर-जाेर से चिल्लाए। तब पड़ोसी भाग कर बाहर आये और 100 नम्बर पर फोन किया। पुलिस के आने पर चाेर को सौंप दिया।
इसी मामले में पुलिस ने दूसरे चोर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में आगामी समय में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
