पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ावास में एक मकान में एक घंटे में चोरी होने के मामला सामने आया है। चोर सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बूटी समेत चांदी के गहने लेकर पार हो गए। सोने-चांदी के गहने ले गए चोर तखतगढ़ निवासी 47 साल की राधादेवी पत्नी मंगलाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि तखतगढ़ में खेड़ावास वार्ड नंबर 07 में उसका मकान स्थित है। 7 जुलाई की सुबह 9 बजे वह जालोर गई थी। पति 11 बजे घर पर ताला लगाकर बाहर चले गए थे। करीब एक घंटे बाद लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे गहने गायब थे। जिनमें सोने की चेन, 3 जोडी कान की बूटी वजन करीब 30 ग्राम, चांदी का कंदोरा, 3 जोड़ी पायजेब वजन 500 ग्राम, 5 हजार रुपए केश गायब मिले। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश में जुट गई है। इनपुट – देवाराम मीणा, तखतगढ़