de1d99ce 0dee 458e b5df 8e16ecdb1881 1738852846653 M7tQGc

सोजत रोड़ थाना क्षेत्र में एक सूने मकान से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। थाना अधिकारी जबरसिंह राजपुरोहित के अनुसार, सेहवाज गांव की रहने वाली कमला पत्नी मोहनलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले प्रयाग गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो घर का बक्सा टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा पड़ा था। बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद भूंडाराम और बबलू वाल्मीकि को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के माल की बरामदगी की कोशिश कर रही है।

By

Leave a Reply