पाली में गुरुवार को नगर निगम की ओर से सूरजपोल एरिया में नालों से अतिक्रमण हटाने की करवाई की। साथ ही दुकानदारों को खुद हो अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। ताकि नालों की सफाई अच्छे से हो सके और मानसून के दौरान शहर में फिर से जल भराव के हालत नहीं बने। इस दौरान शहर के सूरजपोल से लोढ़ा स्कूल की तरफ जाने वाले रोड पर करवाई के दौरान दुकानदारों ने नाले पर हो रखे अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। करवाई के दौरान सीओ सिटी ऊषा यादव, यातायात प्रभारी हिंगलाजदान चारण भी मौजूद रहे। करवाई को लेकर नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि शहर के सूरजपोल से लोढ़ा स्कूल की तरफ जाने वाले रोड पर नाले पर हुए अतिक्रमण कुछ जगह से हटाए है। जिन्हें पहले नोटिस दिया गया था। कुछ लोगों ने हटा दिए और जिन्होंने नहीं हटाया उनकी ओर से नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अंबेडकर सर्किल की तरफ जाने वाले रोड पर हुए दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। उनकी ओर से नहीं हटाए जाने पर निगम की ओर से हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया जिला कलेक्टर ln मंत्री के निर्देशन में नाले पर हो रखे अतिक्रमण हटाने की करवाई कि जा रही है ताकि नालों की अच्छे से सफाई की जा सके। और मानसून में पाली में फिर से जल भराव की स्थिति न बने।