Site icon Raj Daily News

सूरतगढ़ सीएचसी को अपग्रेड करने की कवायद:भवन के लिए कमेटी करेगी सरकारी भूमि की तलाश, लोगों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

2c647b59 7cfd 4f99 90fb 074543aaa79e 1745502632953 cC2L70

सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को बजट में उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। अब उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए 15 से 20 बीघा सरकारी भूमि तलाशी जा रही है। इसे लेकर गुरूवार को बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की कार्यालय में बैठक की। इसमें विधायक डूंगरराम गेदर, बीजेपी नेता संदीप कासनिया, तहसीलदार कुलदीप कस्वां, पालिका ईओ पूजा शर्मा व अस्पताल प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भूमि चिहिंत करने को लेकर मंथन किया गया। वहीं, सुझाव आए कि उप जिला चिकित्सालय हाईवे पर बनना चाहिए। तहसीलदार कस्वां ने बताया कि हाईवे पर भवन के लिए 15 बीघा सरकारी भूमि की तलाश के लिए चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग व पालिका संयुक्त रूप से प्रयास करेगी। विधायक डूंगराम गेदर, भाजपा युवा नेता संदीप कासनिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया व देवचंद दैया ने सुझाव दिया कि भविष्य में शहर के विस्तार व जिला बनने की संभावना को देखते हुए भूमि का चयन किया जाए, जो विवादित न हो। यही नहीं सरकारी भूमि उपलब्ध न होने पर सीएचसी में ही नया भवन बनाने पर भी चर्चा की गई। उप जिला चिकित्सालय के लिए 15 से 20 बीघा भूमि आवंटन को लेकर लंबी चर्चा के बाद तय किया गया कि एक कमेटी का गठन किया जाए, जो शहरी व हाईवे पर सरकारी भूमि की तलाश कर चिंहित करेगी। बीसीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कमेटी में तहसीलदार कस्वा, नगर पालिका ईओ पूजा शर्मा, अस्पताल प्रभारी डॉ. सुखीजा, बीसीएमओ डॉ. अग्रवाल शामिल होंगे, जो राजस्व पटवारी के साथ हाईवे के आसपास खाली पड़ी सरकारी भूमि की तलाश कर सीएमएचओ को अवगत करवाएंगे। बीसीएमओ ने बताया-सरकारी भूमि उपलब्ध न होने पर वर्तमान सीएचसी में ही उप जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉ अक्षय भंसाली, सचिव डॉ. अमित चौधरी, रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र तनेजा, अपेक्स क्लब अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल के सत्यनारायण झंवर, दिलीप मिश्रा, खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष किशोर गाबा, फल सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष लीलाधर स्वामी व महावीर भोजक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version