पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर निर्माण और रखरखाव के चलते उदयपुर की 3 ट्रेन प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों का ठहराव सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर होगा। दोनों के बीच 4 किमी दूरी है। सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण फेज 2 कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उदयपुर सिटी ब्रांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 से 30 मार्च तक उदयपुर सिटी से तय समय रात 8:55 बजे रवाना होगी। इसका उधना स्टेशन पर सुबह 10 बजे आगमन होगा, जबकि 10:05 बजे रवानगी होगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-मैसूरू साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 10 से 24 मार्च तक उदयपुर सिटी से तय समय रात 8:55 बजे रवाना होगी। यह उधना स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी और 10:05 बजे रवाना होगी। मैसूरू-उदयपुर सिटी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस भी 13 से 27 मार्च तक मैसूरू स्टेशन से सुबह 10:05 बजे रवाना होगी। उधना स्टेशन पर इसका आगमन दोपहर 3:13 बजे होगा। 5 मिनट बाद इसकी रवानगी होगी।
सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर होगा ट्रेनों का ठहराव:सूरत स्टेशन पर निर्माण-रखरखाव के चलते ट्रेनें प्रभावित, उदयपुर की 3 ट्रेनें शामिल
