भीलवाड़ा|सेंट्रल एकेडमी स्कूल पंचवटी शास्त्री नगर में दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बापू नगर प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी दीक्षित, शास्त्री नगर प्रधानाचार्य नयना सनाढ्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। शुरुआत में सरस्वती वंदना से किया गया। गौरवशाली अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुतियां व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परेड व ड्रिल रही। हेड बॉय व हेड गर्ल का चयन भी किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक पुरस्कार वितरित किए।