65850975594c0 sensex tanks 2 000 pts in 2 days 5 r 1722396372 EnmEdS

शेयर बाजार में आज यानी को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 81,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान के निक्‍केई में 0.41% की गिरावट कल से ओपन होगा सीगल इंडिया का IPO
सीगल इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 1 अगस्त को ओपन होगा। रिटेल 5 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 8 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। सीगल इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ें कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 30 जुलाई को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की तेजी है, ये 24,857 के स्तर पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी।

By

Leave a Reply

You missed