Site icon Raj Daily News

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

gift nifty was trading 3150 points or 012 per cent 1749441297 rok71a

शेयर बाजार में आज यानी 9 जून को तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 82,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी बढ़त है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी देखने को मिल रही है। आज ऑटो, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है। ग्लोबल मार्केट में तेजी पिछले हफ्ते सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा
2-6 जून 2025 यानी, बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हफ्ता पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ। निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी दो दिनों में शानदार रिकवरी दिखाई। पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 जून को RBI की 50 बेसिस पॉइंट की रेपो रेट कटौती और 100 बेसिस पॉइंट CRR कट से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 747 अंक चढ़कर 82,189 और निफ्टी 252 अंक चढ़कर 25,003 के स्तर पर बंद हुआ। ब्याज दरों में कटौती से रियल्टी, बैंकिंग, और ऑटो सेक्टर में तेजी आई।

Exit mobile version