Site icon Raj Daily News

सेबी 1 अक्टूबर से लागू करेगा नया UPI पेमेंट सिस्टम:इसमें ब्रोकर्स को मिलेगी स्पेशल UPI आईडी, निवेशकों का पैसा रहेगा सुरक्षित

sebi 1749640919 otmWbq

बाजार नियामक सेबी (SEBI) निवेशकों के लिए पेमेंट का एक नया और सुरक्षित तरीका लाने जा रहा है। सेबी एक ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी में है, जिसमें शेयर बाजार से जुड़े रजिस्टर्ड संस्थानों (ब्रोकर्स) को खास UPI आईडी दी जाएगी। ये आईडी केवल सेबी के पास रजिस्टर्ड ब्रोकर्स को मिलेगी, ताकि निवेशक आसानी से भरोसेमंद संस्थानों की पहचान कर सकें। सेबी के अनुसार सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर्स को निवेशकों से पेमेंट लेने के लिए एक UPI आईडी जारी की जाएगी। नए सिस्टम का मकसद निवेशकों को पेमेंट करने के लिए एक सुरक्षित और पारदर्शी सिस्टम देना है। ये नया UPI पेमेंट सिस्टम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। इसमें क्या खास रहेगा? कैसे काम करेगा?
यह सिस्टम सेबी, बैंक, और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर काम करेगा। यह सस्ता और तेज होगा, ताकि निवेशकों को कोई परेशानी न हो। क्यों जरूरी है ये कदम?
2019 से शेयर बाजार में UPI से पेमेंट की सुविधा है, लेकिन कुछ धोखेबाज लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। वे नकली कंपनियों के नाम पर निवेशकों से पैसे ले लेते हैं। सेबी का यह नया सिस्टम ऐसे फ्रॉड को रोकने में मदद करेगा। आसान शब्दों में:
मान लीजिए, आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं। अब सेबी की इस नई योजना से आप UPI से पैसे भेजते समय चेक कर सकेंगे कि कंपनी सही है या नहीं। अगर “थम्स अप” निशान दिखा, तो आप निश्चिंत होकर पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही, अब आप एक दिन में 5 लाख रुपए तक का पेमेंट कर सकेंगे। यह सिस्टम सस्ता और सुरक्षित होगा।

Exit mobile version