comp 154 1720589952 lohNYv

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ की स्क्रीनिंग के दौरान साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या पत्नी ज्योतिका के साथ पहुंचे। दोनों इस फिल्म के को- प्रोड्यूसर भी हैं। यह तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। मूल फिल्म भी उन्होंने ही डायरेक्ट की थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सूर्या को मैचिंग ट्राउजर के साथ ब्लैक शर्ट में देखा गया। ज्योतिका नीले रंग के ब्लेजर में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं, अक्षय कुमार ब्लैक शर्ट और ग्रे जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे। एक्ट्रेस राधिका मदान साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा गया था। इन दिनों वह ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं। शाहिद और पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म की रैप-अप पार्टी में शाहिद कपूर को देखा गया। वो कैजुअल कपड़ों में कूल और डैपर लग रहे थे। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी दिखे।

By

Leave a Reply