आनासागर किनारे वेटलैंड में स्मार्ट सिटी के तहत 11.13 करोड़ रुपए में बनाए गए सेवन वंडर को पूरी तरह तोड़ने के लिए एडीए ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर दी है। दस दिन में तोड़ने के लिए टेंडर जारी होंगे। इस प्रस्ताव को आयुक्त नित्या के. की अध्यक्षता में हुई एडीए की कार्यसमिति (ईसी) की बैठक में मंजूरी दी गई। ठेकेदार फर्म सेवन वंडर को तोड़ेगी और इसका स्क्रैप बेचकर पैसा एडीए को दिया जाएगा। टेंडर एडीए को अधिकतम देय राशि पर आधारित है। सेवन वंडर से एवं पाथ-वे, पार्क की आनासागर की एक तरफ की दीवार व सुविधाओं को हटाया जाएगा। सभी स्ट्रक्चर के फाउंडेशन को 2 मीटर तक आनासागर के लेवल में खोदना होगा। सेवन वंडर की 2 मूर्तियों को छोड़कर एडीए द्वारा बताए गए स्थान पर शिफ्ट करना होगा। इलेक्ट्रिक पोल व अन्य सामग्री एडीए में जमा करवानी होगी। बता दें कि एनजीटी के अगस्त – 2023 में दिए गए आदेश की पालना में सेवन वंडर ई को हटाना होगा। इसकी पालना रिपोर्ट 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी। इसलिए ईओआई की यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सेवन वंडर से करोड़ों का स्क्रैप निकलेगा। बैठक में इन प्रस्तावों को भी दी गई मंजूरी 7 अप्रैल काे हुई थी सुनवाई, अब 16 मई को होगी अजमेर के आनासागर के आस पास वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट में हुए निर्माण कार्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 7 अप्रैल को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 1 महीने के अंदर सेवन वंडर्स को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर अगली सुनवाई 16 मई को पेश करने को कहा है। इसके के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह 1 महीने के अंदर तबीजी और फॉयसागर वेटलैंड्स पर विस्तृत प्रस्ताव बना कर लाएं। वहीं नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (NEERI) और विशेषज्ञों की रिपोर्ट सौंपे। इसके साथ साथ ही सेवन वंडर्स पार्क के ध्वस्तीकरण पर अनुपालन रिपोर्ट, फूड कोर्ट को हटाने की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करें। स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर ये खबरें भी पढ़ें- 1. अजमेर में 1 महीने में हटाना होगा सेवन वंडर्स:सुप्रीम कोर्ट ने प्रस्तावित वेटलैंड की रिपोर्ट पेश करने को कहा; 16 मई को अगली सुनवाई अजमेर के आनासागर के आस पास वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट में हुए निर्माण कार्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 1 महीने के अंदर सेवन वंडर्स को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर अगली सुनवाई 16 मई को पेश करने को कहा है। पूरी खबर पढें 2. अजमेर वेटलैंड मामले में याचिकाकर्ता का काउंटर एफिडेविट:दावा- पार्क को पोलो ग्राउंड बताया, न नक्शा-मंजूरी, न लैंड कन्वर्जन करवाया; कलेक्टर बोले- जानकारी रिकॉर्ड के मुताबिक आनासागर के आस पास वेटलैंड व ग्रीन बेल्ट में हुए निर्माण कार्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल यानी 7 अप्रैल को होगी। कल आजाद पार्क व पटेल स्टेडियम में हुए निर्माण को लेकर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. वेटलैंड मामले में सरकार का पक्ष,कलेक्टर ने एडिशनल एफिडेविट दिया:लिखा- फॉयसागर झील और तबीजी गांव में वेटलैंड का होगा निर्माण, ग्रीन बेल्ट में बने पार्क जनहित में अजमेर में आनासागर के आस-पास वेटलैंड में हुए निर्माण को लेकर 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था- जितना एरिया वेटलैंड का नष्ट किया गया है। उससे डबल सिटी एरिया में वेटलैंड बनाना होगा। इसका प्रपोजल देना होगा। (पढ़ें पूरी खबर)