orig 2005 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1748560623 VFdaES

एसएमएस अस्पताल में थैलेसीमिया मरीजों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान संक्रमण रोकने वाला ल्यूको फिल्टर ही उपलब्ध नहीं है। गत 1 माह से मरीजों को बिना ल्यूको फिल्टर के खून चढ़ाया जा रहा है। इससे सर्दी लगकर बुखार आना, एलो इम्यूनाइजेशन नहीं होना और वायरल संक्रमण ( साइटो मिजेलो वायरस) जैसे साइड इफेक्ट का खतरा मंडरा रहा है। विभाग की ओर से फिल्टर उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखा गया है। एसएमएस अस्पताल में विभिन्न जिलों से रोज 10 से 15 और हर माह 175-200 थैलेसीमिया मरीज ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश में थैलेसीमिया के 3 हजार मरीज हैं, जिसमें बच्चे व बड़े शामिल हैं। भास्कर एक्सप्लेनर- वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं “थैलेसीमिया मरीजों में खून चढ़ाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले ल्यूको फिल्टर के बारे में मालूम करता हूं। इसके बाद ही कुछ कह सकता हूं।”
-डॉ. सुशील भाटी, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल जयपुर

Leave a Reply