Site icon Raj Daily News

सैंपऊ में 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद:बोरिंग खराब होने से ग्रामीण परेशान, जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय में जलदाय विभाग की बोरिंग खराब होने से पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि नहाने और खाना बनाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी समस्या का समाधान करने के लिए आगे नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीने के पानी की सप्लाई न मिलने से बड़ी परेशानी हो रही है। जिसके लिए ग्रामीण आसपास के हैंडपंप और कुएं का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वे वंचित हैं। विभाग की लापरवाही से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version