5 11743239392 1743497191 MwEXQ6

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामले में आरोपी शरीफुल की जमानत याचिका पर एक अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन अब इसे 4 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया था, जिसकी वजह से कार्यवाही में देरी हुई। अगली सुनवाई अब 4 अप्रैल को निर्धारित की गई है। कोर्ट ने पुलिस को बेल एप्लीकेशन के संबंध में अपना जवाब सबमिट करने का निर्देश दिया है। अपनी याचिका में शरीफुल इस्लाम उर्फ ​​शहजाद ने खुद को निर्दोष बताया है और दावा किया है कि उसके खिलाफ मामला मनगढ़ंत है। अपने वकील अजय गवली के माध्यम से दिए आवेदन में तर्क दिया गया है कि एफआईआर अनुचित तरीके से दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक फाइल नहीं की चार्जशीट शहजाद ने यह भी कहा कि उसने जांच में पूरा सहयोग किया है और सभी आवश्यक सबूत पहले से ही पुलिस के पास है। इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुश्किल है। फिलहाल यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है और पुलिस के चार्जशीट दाखिल करने के बाद इसे सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए जाने की उम्मीद है। अभी तक बांद्रा पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं की है। मानहानि के एवज में एक करोड़ रुपए की मांग वहीं, सैफ पर जानलेवा हमले मामले में पकड़े गए संदिग्ध आकाश कनौजिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसका दावा है कि पकड़े जाने की खबर मीडिया में प्रसारित होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। यहां तक कि उसकी शादी भी टूट गई। अब रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है। नौकरी के लिए दर-दर भटकने के बाद भी कोई काम नहीं मिल रहा है। सामाजिक और आर्थिक नुकसान होने के बाद अब उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। उसके आत्महत्या कर लेने के विचार आने की जानकारी लगने के बाद एक समाजसेवी ने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई है। इसमें होम मिनिस्ट्री से मानहानि के एवज में 1 करोड़ रुपए की राहत राशि की मांग की गई है। संदिग्ध को सैफ अली के घर में घुसकर चाकू से हमला करने के संदेह में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। इसके बाद संदिग्ध अपने मुंबई स्थित घर लौट गया था। 3 मार्च 2025 को संदेही ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। सैफ पर हमला करने का आरोप बता दें, शरीफुल इस्लाम पर आरोप है कि वह 15 जनवरी की रात 2 बजे चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। सैफ पर चाकू से हमला किया। हमले के दौरान उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। इस हमले के बाद सैफ अली खान को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। एक्टर का 5 दिन तक इलाज चला था। बांग्लादेशी नागरिक है शरीफुल इस्लाम शरीफुल इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था। आरोपी पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और हाउसकीपिंग का काम करता था।

By

Leave a Reply