सैमसंग इंडिया ने मिड-रेंज सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M56 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह गैलेक्सी M55 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कोरियन टेक कंपनी ने पहले से बेहतर डिस्प्ले, 50MP का AI कैमरा और कई AI फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा सैमसंग ने फोन को 6 साल के एंड्रॉएड अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच के साथ पेश किया है। कंपनी ने फोन को 8GB रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और 256GB स्टोरेज वैरिएंट का कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। इसकी सेल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। शुरुआती सेल में 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।