सोजत शहर में सात दिवसीय शीतला माता मेला अब पूरी तरह से सज गया है। मेला मैदान में झूले, चाट-पकौड़ी, खिलौने और आइसक्रीम की दुकानें लग गई हैं। मां शीतला के मंदिर को सुंदर रोशनी से सजाया गया है। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ शाम के समय देखने को मिल रही है। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने मां शीतला की आरती में भी हिस्सा लिया। बच्चों ने मिकी माउस और ब्रेक डांस के झूलों का आनंद लिया। लोगों ने पानी पूरी, आइसक्रीम और डोसा का स्वाद चखा। खिलौनों की दुकानों पर भी अच्छी भीड़ रही। युवाओं ने गुब्बारों पर निशाना लगाने का मजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की गाड़ी मेले में लगातार गश्त कर रही है। मुख्य मेला सप्तमी को भरेगा। इस दिन सोजत शहर के विभिन्न समाजों के साथ आसपास के गांवों से भी लोग मेले में शामिल होंगे।