Site icon Raj Daily News

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया क्यों की घर में शादी:जहीर इकबाल के साथ शादी करने पर बोलीं- मैं स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थी, खुलकर डांस करना करना था

whattttt a day the love the laughter the togethern 1721279373 vL8Lp3

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में जहीर इकबाल से शादी की है। एक्ट्रेस की इंटीमेट वेडिंग चर्चा में रही थी, जिसमें चंद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। अब सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर से अपने ही घर में शादी करने पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो नहीं चाहती थीं कि शादी में उन्हें कोई स्ट्रेस हो। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने इंटीमेट वेडिंग करने की वजह बताई है। उन्होंने कहा, ये सच है कि हम एक-दूसरे के साथ हैं और ये चीज हम दोनों लंबे वक्त से चाहते थे। हम क्लियर थे कि हमें इसे कैसे करना है। हम चाहते थे शादी छोटी हो, इंटीमेट हो और हमारा रिसेप्शन एक बड़ी पार्टी हो, जिसमें हर कोई फन कर सके। मैं स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थी, इसलिए हर चीज मेरे ओपन हाउस में हुई। सोनाक्षी ने आगे कहा, मैं अपने बाल बनवा रही थी, मेकअप कर रही थी और हर कोई घर में अंदर-बाहर हो रहा था। दोस्त मेरे वॉरड्रोब में चिल कर रहे थे. खाने और सजावट की तैयारियां चल रही थीं। तो मेरा घर वाकई एक ओपन हाउस है, ऐसा ही मैं चाहती थी। बहुत होमली और खूबसूरत एहसास था। सब परफेक्ट था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्होंने सिंपल कपड़े इसलिए पहने थे, क्योंकि वो शादी में कंफर्टेबल रहना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि अपनी शादी में जमकर डांस कर सकें। नजर डालते हैं सोनाक्षी की शादी की कुछ तस्वीरों पर… बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। इसके बाद 23 को ही कपल ने मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।

Exit mobile version