Site icon Raj Daily News

सोना सस्ता, चांदी 400 रुपए चढ़ी

जयपुर | सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम और नरम हो गया। लेकिन, चांदी में 400 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी डिलीवरी सोना 13.40 डॉलर घटकर 3,403.90 डॉलर तथा जुलाई डिलीवरी चांदी 0.767 डॉलर की तेजी से 37.215 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। बीकानेर के भाव मंगलवार को सोने के भाव स्थिर रहे। चांदी के भाव में​ तेजी रही । सोना जेवराती (10 ग्राम) 94100 व सोना बिठुर (10 ग्राम)99700 रहा। चांदी 999 (किलो) 107000 रुपए किलो बिकी इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है।

Exit mobile version