जयपुर | अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान कीमत बढ़ने के चलते सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 300 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 200 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। इसके समर्थन भी चांदी 1,200 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी सोना 22.20 डॉलर बढ़कर 3,309.80 डॉलर तथा जुलाई डिलीवरी चांदी 0.152 डॉलर की गिरावट से 35.885 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली के लिए बिकवाली से चांदी में गिरावट का रुख बना हुआ है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 110, चांदी रिफाइनरी 109.5 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 9,850 रुपए, सोना जेवराती 9,180 तथा वापसी 8,880 रुपए प्रति ग्राम।