अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों में लगाए जाने वाले टैरिफ को स्थगित करने के बाद बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके बाद सोने की कीमत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 95 हजार 300 रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट हुई है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 88 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 77 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 63 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 95 हजार 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। सोने में तेजी के 3 कारण सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से ही बाजार में अस्थिरता आई थी। जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को स्थगित करने की घोषणा की। उसके बाद बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि महज कुछ ही घंटे में स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने इतिहास के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर 95 हजार रुपए के शिखर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह के हालात रहे तो सोने की कीमत 96 हजार को भी पार कर जाएगी। जबकि चांदी की कीमत भी अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी।