जोधपुर के सोनोग्राफी सेंटर से करोड़ों रुपए के एंटीक आइटम सहित नकदी चोरी हो गई। एंटीक आइटम में 85 हजार का माउंट ब्लैंक पेन, ऐडमिरल मच घड़ी भी शामिल है। इसके अलावा क्रिस्टल जड़ित ड्रैगन, हाथी, गणेश प्रतिमा भी चोर लेकर भागा है। चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें एक चोर सेंटर के अंदर और बाहर आते नजर आया है। मामले में डॉक्टर ने अपने पूर्व ड्राइवर पर शक जताया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी के अगले दिन चला पता
नेहरू पार्क कॉलोनी में रहने वाले डॉ. सुनील मेहता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- गीता भवन रोड पर उनका सोनोग्राफी सेंटर है। 9 जून की रात 8:30 बजे वह और उनका स्टाफ सेंटर को बंद कर अपने घर चले गए थे। 10 जून को आकर सेंटर खोला और अंदर गए तो अलमारी में रखे 1.20 लाख रुपए नहीं मिले। इसके अलावा एंटीक आइटम भी गायब मिले। बेटे की शादी के बाद अलमारी में रखे एंटीक आइटम
डॉक्टर का कहना है कि पहले एंटीक आइटम सेंटर में सजाए हुए थे। एक साल पहले बेटे की शादी के बाद उन्होंने एंटीक सामान को पैक कर अलमारी में रख दिया था। डॉक्टर को अपने पूर्व ड्राइवर पर शक
डॉक्टर का कहना है कि सभी आइटम की चोरी एक साल में अलग-अलग समय की गई है। ऐसे में चोरी का किसी को पता नहीं चल पाया। 10 जून को सेंटर से 1.2 लाख रुपए गायब होने के बाद एंटीक सामान भी नहीं मिला। डॉक्टर ने अपने पूर्व ड्राइवर सुरेंद्र कुमार जाट पर चोरी का शक जताया है। डॉक्टर ने बताया कि सुरेंद्र कुमार जाट 2022 से उनका ड्राइवर था। एक महीने पहले ही वह नौकरी छोड़कर गया था। सीसीटीवी फुटेज में कमरों में जाते दिखा पूर्व ड्राइवर
सोनोग्राफी सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है। डॉक्टर ने फुटेज देखें तो नौकरी छोड़ चुका पूर्व ड्राइवर सुरेंद्र कुमार जाट नजर आया। वह सेंटर के कमरों में जाता और बाहर निकलते दिखा है। शुरुआत में उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की। इसके बाद 17 जुलाई को चोरी का मामला दर्ज करवाया। हाथ से बनाए एंटीक पीस में लगते हैं दो से तीन साल
डॉ. सुनील मेहता ने बताया कि चोरी हुए कई एंटीक पीस स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनाए गए हैं। यह सभी हाथ से बनाए जाते हैं, जिसमें 2 से 3 साल का समय लगता है। एक ही पीस में 30 हजार से ज्यादा क्रिस्टल के टुकड़ों को लगाया जाता है। भारत में यह काफी सीमित पीस है। नौसेना के विमान वाहक पोत विक्रांत के टुकड़ों से बनी है घड़ी
डॉ. सुनील ने बताया कि चोरी हुए आइटम में एक घड़ी ऐडमिरल मच भी शामिल है। यह भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत विक्रांत के टुकड़ों से बनी है। विक्रांत को नौसेना से रिटायर कर दिया गया था। कई बड़ी हस्तियां करती हैं माउंट ब्लैंक पेन का इस्तेमाल
डॉ. मेहता ने बताया कि उनके सेंटर से माउंट ब्लैंक पेन जिसकी कीमत 85 हजार रुपए है, वह भी चोरी हुआ है। इस पेन का उपयोग देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां करती हैं।