गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज हनुमानगढ़ के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एक अनूठा सौर ऊर्जा संचालित ई-रिक्शा विकसित किया है। यह मेजर प्रोजेक्ट के तहत छात्रों द्वारा पूरी तरह से डिजाइन और निर्मित किया गया है। इस ई-रिक्शा में 300 वॉट पीक क्षमता के सोलर पैनल लगे हैं। इसमें 48 वोल्ट 32 एम्पियर आवर की बैटरी और 950 वॉट की ब्रशलेस डीसी मोटर का उपयोग किया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह वाहन 35 से 40 किलोमीटर तक चल सकता है। वाहन को सौर ऊर्जा से कुछ घंटों में चार्ज किया जा सकता है। सर्दी और बारिश के मौसम में इसे घरेलू बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है। यह तकनीक पारंपरिक ई-रिक्शा की तुलना में 50 से 80 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत करती है। प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन प्रवक्ता राजेश कुमार पाटोदिया ने किया। इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष नितिन कुमार जांगिड़ के अनुसार, यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा-कुशल परिवहन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार धानक ने इस नवाचार को तकनीकी उत्कृष्टता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान कर सकता है। प्रदर्शनी में विभागाध्यक्ष यांत्रिकी विक्रम शर्मा सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।