टी-20 प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में ल्यूमिनस टाइटल पार्टनर के रूप में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ी रहेगी। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन, नितिश राणा और तुषार देशपांडे मौजूद रहे। टीम के सीईओ जेके लश मैकक्रम के साथ ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम ने नए सोलर और एनर्जी समाधानों का अनावरण किया। टीम इस सीजन में पिंक प्रॉमिस मैच के लिए एक विशेष जर्सी भी पहनेगी। यह जर्सी स्वच्छ ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण के प्रति टीम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ल्यूमिनस ने रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग अभियान भी शुरू किया है। कंपनी ने खुद को ‘भारत के सोलर एक्सपर्ट’ के रूप में स्थापित किया है। यह अभियान लोगों में सोलर एनर्जी को लेकर मौजूद भ्रांतियों को दूर करने में मदद करेगा। ह कैंपेन डिजिटल आउटरीच, ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन्स एवं मीडिया एंगेजमेंट के ज़रिए ल्यूमिनस के आधुनिक समाधानों को दर्शा कर उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जागरुक बनाएगा। इस अवसर पर प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा- भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। ल्यूमिनस में हम इस बदलाव को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि सोलर एनर्जी ही हमारा भविष्य है और हम आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं साझेदारियों के माध्यम से इस बदलाव को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी हमें क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के साथ जोड़ेगी और स्वच्छ ऊर्जा के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस साझेदारी के माध्यम से हम खेलों की क्षमता का उपयोग कर सोलर एनर्जी, इसके अडॉप्शन को बढ़ावा देना चाहते हैं, आने वाले समय में भी हम ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने वाले आधुनिक प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे।