Site icon Raj Daily News

स्कार्पियो पर बरसाए लठ्ठ, ड्राइवर से मारपीट, 2 गिरफ्तार:5 दिन पहले सुजलोन कंपनी के यार्ड आगे किया हमला, पूछताछ जारी

screenshot 2025 06 15 113911 1749968269 0kvcAw

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने कंपनी के यार्ड के आगे खड़ी स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर और ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शिव कोटड़ा आदर्श बस्ती निवासी अमृत गोयल ने पुलिस थाना शिव में 10 जून को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि गोविंद सिंह की स्कार्पियो सुजलोन कंपनी में अनुबंध पर लगी हुई है। उस पर ड्राइवरिंग करता हूं। सुजलोन यार्ड के आगे बोलेरो सहित अन्य गाड़ियों में सवार होकर आए दशरथ पुत्र मालाराम व गजाराम पुत्र मालाराम और राचंद पुत्र चैनाराम समेत 7 जनों ने स्कार्पियो में तोड़फोड़ की। मेरे साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया। मामला एससी-एसटी का होने के कारण जांच रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग की ओर से की जा रही है। सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआई जालाराम मय पुलिस जाब्ता की टीम बनाई गई। टीम ने तलाश के दौरान दबिश देकर आरोपी दशरथ (30) पुत्र मालाराम, गजाराम उर्फ गजेंद्र (22) पुत्र मालाराम दोनों निवासी नांद को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में शिव थाने के कांस्टेबल कुंभाराम, महिपालसिंह, देराजराम और डिप्टी ऑफिस के कांस्टेबल देवाराम शामिल रहे। इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें गाड़ियों से बदमाशों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर पर बोला हमला:पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से अटैक, गाड़ी में की तोड़फोड़ बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके में गाड़ियों में भरकर आए 5-7 बदमाशों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर के साथ का मामला सामने आया है। बदमाशों ने लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की। मामला कोटड़ा जुनेजो की बस्ती, सुजलोन सोलर प्लांट के बाहर मंगलवार की है। पढ़े पूरी खबर

Exit mobile version