उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के भिलावा मोड़ पर बच्चों से भरी स्कूल की बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पिंडवाड़ा तहसील के वीरवाड़ा गांव से बच्चों को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल आबूरोड की बस आबूरोड के लिए रवाना हुई। बस में 30 बच्चे सवार थे। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के भिलावा मोड़ पर ट्रक से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे गिर गई। इस हादसे में बस का ड्राइवर विरोली निवासी समनाराम देवासी घायल हो गया। जिसे टोल प्लाजा की एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने इलाज शुरू किया। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण राम दल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने बच्चों के बारे में जानकारी ली। बच्चों को सुरक्षित देख उन्होंने राहत की सांस ली और वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी। आबूरोड के जिला परिवहन अधिकारी दिलीप सोलंकी ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें जैसे ही जानकारी मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को इस जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही वहां के बारे में जानकारी ली। स्कूल बस में 30 बच्चे सवार थे। जो सुरक्षित स्कूल पहुंच गए। स्कूल बस नई थी। उन्होंने बताया कि बस में किसी भी तरह की खामी पाई जाने पर वह ठोस कार्रवाई करेंगे।