Site icon Raj Daily News

स्कूलों में नए सिलेबस के आधार पर होगी पढ़ाई:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक का पाठ्यक्रम जारी किया

orig 2013 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1749773827 7afJ2I

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर इस बार स्कूल खुलने से पहले ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस जारी कर दिए हैं। एनईपी 2020 के आधार पर तैयार सिलेबस का फायदा स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिलेगा। 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ ही नए सिलेबस के आधार पर पढ़ाई की जा सकेगी। सिलेबस से प्रदेश के 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे। सीबीएसई की तर्ज पर बोर्ड ने पहली बार पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षाओं के परिणाम के आसपास ही तैयार करा लिए। कक्षा 9वीं व 10वीं के सभी विषयों के साथ ही 9वीं व 10वीं प्रवेशिका के समस्त विषयों के पाठ्यक्रम को पहले बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसके बाद कक्षा 11वीं व 12वीं, कनिष्ठोपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्याय के समस्त विषयों के पाठ्यक्रमों को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस पहल से विद्यार्थियों को परीक्षाओं में पहले से अधिक प्राप्तांक लाने में मदद मिलेगी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि इस बार एडवांस में सिलेबस जारी कर दिया गया है। इसका लाभ प्रदेश लाखों स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स को भी मिलेगा। बोर्ड की साख भी बढ़ेगी।

Exit mobile version