Site icon Raj Daily News

स्कूलों में लगेंगे 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप:स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयों के दौरान बच्चों को सिखानी होगी नई भाषा, आसपास के स्कूलों से बुलाने होंगे जानकार शिक्षक

orig 199 1 1 1 1 1 1 1749858850 DAEb4K

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गर्मी की छुटि्टयों के शेष समय में बच्चों को कोई नई भारतीय भाषा अलग से सिखाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों में 7 दिवसीय शिविर आयोजित करने होंगे। शिविर की अवधि 28 घंटे रखी गई है। देशभर में बच्चों का भाषाई ज्ञान बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों में ये शिविर आयोजित किए जाने हैं। इसके लिए 22 भाषाएं अधिसूचित की गई है। प्रदेश में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के अलावा गुजराती, उर्दू व पंजाबी सिखाई जाने के विकल्प हैं। इनके जानकार शिक्षकों की कमी है। मगर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार दूसरे ब्लॉक व पड़ोसी गांवों की स्कूलों के साथ-साथ अभिभावक शिक्षकों की भी मदद ली जा सकती है। हालांकि स्कूल प्रबंधन के लिए ऐसे शिक्षकों की व्यवस्था करना किसी चुनौती से कम नहीं है। समर कैंप में कितनी और कौन–कौनसी भाषा पढ़ानी है, यह शिक्षकों की उपलब्धता अनुसार तय किया जाएगा। स्कूल को भाषा शिविर की फोटो-वीडियो अपलोड करके रिपोर्ट भी करनी होगी। शिविरों में रोजाना के हिसाब से प्लान बनाना होगा। नई भाषा के जरिए प्रसिद्ध नदियों, पहाड़ों, ऐतिहासिक स्मारकों आदि का इतिहास, भूगोल का ज्ञान कराया जाएगा। इसके अलावा अभिवादन, अभिव्यक्तियां, अक्षर, संख्याएं, हस्ताक्षर, फल-सब्जियों तथा मसालों के नाम आदि सिखाए जाएंगे। प्रेरक व देशभक्ति नारों के अनुवाद भी कराए जाएंगे। उस भाषा में बस स्टैंड, सड़क, यातायात, स्थानीय ऑटो, बस चालकों आदि से बातचीत करना भी सिखाया जाएगा। भाषाओं में देशभक्ति गीत गाना और वाद्ययंत्रों के नामों से परिचय कराया जाएगा। इसके लिए आसापास के किसी रिसोर्स पर्सन को बातचीत के लिए आमंत्रित किया जा सकेगा। भाषाई ज्ञान की पहल का उद्देश्य भाषा में कौशल के साथ–साथ वहां की संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का भाव भी पैदा करना है। उस भाषा में फिल्म देखने से भी इसको समझने की क्षमता में सुधार संभव होगा। छोटी उम्र में बच्चे भाषा सीखने में ज्यादा सक्षम प्रदेश में करीब एक लाख स्कूलें हैं। छोटी उम्र में बच्चे तेजी से भाषा सीखने में सक्षम होते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सुझाव दिया गया है कि छात्रों को ” एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत अधिक भारतीय भाषाओं और उनके महत्व को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हर छात्र समय -समय पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत भारत की भाषाओं पर एक रोचक गतिविधि में भाग लेगा। योजना में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, सीबीएसई स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, ईएमआरएस, रक्षा स्कूल आदि शामिल है।

Exit mobile version