956a4533 edc2 4e0b 810e b2ad913eb976 1720872224636 y0vcGO

सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के कालाबाजारी मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक दर्जन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें ठेकेदार और शिक्षक भी शामिल थे । अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 1 साल पहले 1 मई 2023 को उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में भेजे जाने वाला निशुल्क दूध पाउडर, पोषाहार, सेनेटरी नैपकिन, गेहूं दलिया, मुरमुरे आदि वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहे हैं। ठेकेदारों और शिक्षकों की मिलीभगत से इनका अवैध भंडारण कर इनकी कालाबाजारी की जा रही है। इस पर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में पोषाहार, सेनेटरी नैपकिन, दूध पाउडर आदि बरामद हुए थे। कालाबाजारी के इस मामल में दूधली टांडा निवासी विलास लबाना तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर विलास लबाना को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।

By

Leave a Reply