app 174369256167eea31123209 1000312456 vMlwcG

बाड़मेर. स्कूल गेट के पास ट्रांसफार्मर से उठता धुंआ। भास्कर न्यूज | बाड़मेर बाड़मेर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूढ़ों का तला के राजस्व गांव लेघों की ढाणी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने पीएचडी विभाग का ओपनवैल है। स्कूल गेट से महज 30 मीटर की दूरी पर ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर से ओपन वेल की दूरी सौ मीटर है। इसकी सर्विस केबल स्कूल के रास्ते से होकर जमीन बिछाई हुई है। कई सालों पुरानी केबल होने के कारण यहां गुरुवार अचानक केबल फॉल्ट हो गई और आग लग गई। इस दौरान स्कूली बच्चे बाहर खेल रहे थे। केबल फॉल्ट को देखते हुए स्कूल स्टाफ व प्राचार्य ने सुझबूझ दिखाते हुए बच्चों को स्कूल के अंदर इकट्टा किया। स्कूल प्राचार्य वीरमाराम चौधरी और ग्रामीणों ने कई बार पीएचडी और विद्युत विभाग को लिखित में ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक बार विद्युत विभाग ने जीएसएस कगाऊ से लाइनमैन भेजकर स्टेटमेंट बनवाया था, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं हटाया गया। 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे बच्चे पौधों को पानी दे रहे थे, तभी सर्विस केबल में फॉल्ट हो गया। प्राचार्य ने कगाऊ जीएसएस फोन करके बिजली कटवाई। इससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद बिजली विभाग के जेईएन धीरज खत्री को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद बाड़मेर विधायक और जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। जिसके बाद शाम 6 बजे बिजली सुचारू हो सकी। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन की मांग है कि गेट के बाहर लगी डीपी को हटा कर ओपनवेल के नजदीक या स्कूल से दूर लगाया जाए और इसके चारों सुरक्षा दीवार की जाए, ताकि भविष्य में कोई हादसा नहीं हो।

By

Leave a Reply