बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी ब्लॉक की हायर प्राइमरी स्कूल हुक्मोणी खोथो की ढाणी के ऊपर से निकल रही 33 केवी लाइन टूट कर परिसर में गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल में कोई नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। स्कूल प्रशासन ने डिस्कॉम और एसडीएम को सूचना दे दी है। सहमे नजर आए बच्चे हाईटेंशन तार की वजह से बच्चे व स्टाफ स्कूल के अंदर एंट्री करने से सहमे नजर आए। स्कूल प्रधानाध्यापक का कहना है कि डिस्कॉम को कई बार लिखित व मौखिक में 33 केवी लाइन स्कूल परिसर से हटाने को लेकर कहा गया। लेकिन उन्होंने हाईटेंशन लाइट लाइनों को हटाया नहीं है। दरअसल, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हुक्मोणी खोथों की ढाणी की बाउंड्री व रूम के ऊपर से 33 केवी हाईटेंशन लाइनें निकल रही है। इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने कई बार डिस्कॉम व उच्चाधिकारियों को बताया गया। लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई। तार टूटा दिखा तो अंदर नहीं गए शुक्रवार को स्कूल की छुट्‌टी के बाद बच्चे व स्टाफ घर चले गए थे। इसके बाद रात के समय तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई थी। फिर पता नहीं कब 33केवी हाईटेंशन लाइन टूट गई। स्कूल परिसर के अंदर गिर गई। शनिवार को सुबह बच्चे व स्कूल का स्टाफ पहुंचा तो तार टूटी देखकर स्कूल के अंदर नहीं घुसे। डिस्कॉम व एसडीएम को सूचना दी गई। मौके पर पीईईओ अनिल सोनी व डिस्कॉम के कर्मचारी पहुंचे। टूटी तार को स्कूल परिसर से हटाया। इसके बाद बच्चे स्कूल के अंदर प्रवेश किया। अंधड़ से तार टूटे होने की आशंका प्रधानाध्यापक भीखाराम चौधरी ने बताया- स्कूल बाउंड्री व रूम के ऊपर से 33केवी हाईटेंशन लाइनें निकल रही है। नीचे बच्चे डर के साए में पढ़ते है। कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों और डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी को इसको लेकर बता दिया। डिस्कॉम को कहा गया कि हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट किया जाए। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रात को अंधड़ व बारिश के वजह से तार टूटा होगा। पीईईओ अनिल सोनी ने बताया- यह हाईटेंशन लाइन स्कूल के ठीक ऊपर से गुजरती है। जिसे हटाने हेतु कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेताया कि यदि विभाग ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Reply