Site icon Raj Daily News

स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला:मौके पर ही मौत, ड्राइवर बस को लेकर हुआ फरार, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त

whatsapp image 2025 02 15 at 135105 1739608443 h4jI2r

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में एक स्कूल बस ने एक साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया। बुजुर्ग को कुचलने के बाद ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के ASI हरवीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि, एक स्कूल की बस ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को बुरी तरह टक्कर मार दी है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद पता लगेगा कि वह कौनसे स्कूल की बस थी। बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतक बुजुर्ग ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ है। उनकी साइकिल पर एक थैला लटका हुआ है। कुर्ता पजामा के ऊपर बुजुर्ग ने मैरून कलर की जैकेट पहनी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 75 साल होगी। पुलिस रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे स्कूल बस का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version