kop 1721969877 YnQH3s

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा में विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्टूडेंट्स में नाराजगी है। बार-बार सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा।
इसी को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा के स्टूडेंट्स ने स्कूल के बाहर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते विद्यालय में कोई भी स्टूडेंट नहीं गया और अभिभावक भी स्कूल के बाहर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल भवन है करीब 40 साल पुराना
बांसड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का सरकारी भवन करीब 40 साल पुराना है। जो की जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश में पानी छात्रों से टपक रहा है तथा भवन के गिरने की आशंका होने से बड़ी दुर्घटना की आशंका है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ चरण प्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा दिया गया है। इसके बाद भी ना तो विद्यालय का नया भवन बन रहा है। ना ही वर्तमान भवन की कोई मरम्मत की गई है। जिसके चलते बारिश के दिनों में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इससे नाराज होकर सभी स्टूडेंट्स विद्यालय के बाहर बैठ गए हैं तथा जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर मौके पर अभी तक शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

By

Leave a Reply

You missed