प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का पद खत्म होने के साथ ही अब सीनियर लेक्चरर का पद बनाया जा रहा है। दरअसल, लेक्चरर को प्रमोशन वाइस प्रिंसिपल या प्रिंसिपल पोस्ट पर मिलता था। वाइस प्रिंसिपल की पोस्ट खत्म होने से शिक्षा विभाग ने नया रास्ता निकाला है। राज्य के सभी सीनियर सैकंडरी स्कूल में सीनियर लेक्चरर के पद होंगे। इन पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा। शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों में संशोधन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा ग्रुप एक ने निदेशालय से प्रस्ताव मांग लिए हैं। अब निदेशालय सीनियर लेक्चरर के पद की योग्यता और कार्य विभाजन को लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा। इन प्रस्तावों को शिक्षा ग्रुप से स्वीकृति मिलने के बाद पद आवंटन का काम होगा। इसके बाद ही लेक्चरर को सीनियर लेक्चरर के रूप में पदोन्नत कर दिया जाएगा। पद भले ही नया सृजित किया जा रहा है लेकिन वेतन निर्धारण पहले की तरह होगा। सीनियर लेक्चरर को एल 14 नियमों के तहत वेतन निर्धारित किया जाएगा। इन सीनियर लेक्चरर को स्कूल में प्रिंसिपल के बाद सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। अगर किसी स्कूल में प्रिंसिपल का पद रिक्त होगा तो उसकी जगह सीनियर लेक्चरर को ही जिम्मेदारी दी जाएगी। ऐसे में सीनियर लेक्चरर का काम वही होगा जो पहले वाइस प्रिंसिपल का था। सिर्फ पद नाम बदलकर लेक्चरर के प्रमोशन की तैयारी की जा रही है।

By

Leave a Reply