1001043525 1738837111 MuR1TN

दौसा के बड़ोली गांव की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। काफी देर तक नारेबाजी और विरोध की सूचना पर शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा मौके पर पहुंचे और समझाया। लेकिन स्टूडेंट अपनी मांगों पर अड़े रहे। दरअसल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल समेत कई विषय अध्यापकों के पद पिछले काफी समय से रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में रिक्त पदों को भरने समेत अन्य मांगों को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। कक्षाओं में टीचर स्टूडेंट्स के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन वे क्लास में ही नहीं पहुंचे। विरोध जता रहे छात्र-छात्राओं का कहना है- स्कूल के ही व्याख्याता को प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है, जिनकी कोई सुनवाई नहीं करता। आने वाले दिनों में वार्षिक परीक्षाएं होने वाली हैं, इसके बावजूद सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। शिक्षक पढ़ाई कराने की बजाय क्लास में मोबाइल चलाते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कलेक्टर के नाम लिखी शिकायत… स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिकायत में जिला कलेक्टर को लिखा- माननीय कलेक्टर, आपसे निवेदन है कि हमारे विद्यालय में प्रिंसिपल नहीं है। अध्यापक पढ़ाते नहीं हैं। जब अध्यापक क्लास में आते हैं तो मोबाइल देखने लग जाते हैं, स्कूल का ग्राउंड भी बच्चों से ही साफ करवाते हैं। जबकि मैदान साफ करवाने के लिए बजट आता है। पीटीआई मैम बच्चों को खेल सामग्री नहीं देतीं। न ही खेल खिलवाती हैं। जब खेलों के लिए बाहर ले जाया जाता है तो ब्लैक बोर्ड पर पहले समझाया जाता है। अंग्रेजी विषय के अध्यापक पढ़ाई नहीं करवाई जाती और अन्य अध्यापक डरा-धमका कर दबा देते हैं। पढ़ाई के नाम पर क्लास टीचर द्वारा किसी भी स्टूडेंट को खड़ा कर सिलेबस करवा दिया जाता है, ऐसे में जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा।

By

Leave a Reply