Site icon Raj Daily News

स्कूल से लौटे नाबालिग का घर के बाहर से किडनैप:परिजनों ने पीछा किया तो 1 बाइक छोड़कर भागे, 3 घंटे बाद मिला लड़का

4 बाइक पर आए बदमाशों ने घर के बाहर से 11वीं में पढ़ने वाले नाबालिग का किडनैप कर लिया। परिजनों ने बदमाशों से बचाने के लिए किडनैपर्स को पकड़ना चाहा, लेकिन वे बाइक पर बैठा कर जबरन नाबालिग को ले गए। परिजनों के 1 KM पीछा करने के दौरान बदमाश 1 बाइक रास्ते में ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने 3 घंटे बाद घर से 30KM दूर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वा लिया। मामला दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र के नंदेरा गांव में बुधवार दोपहर का है। थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया- दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नंदेरा गांव में राजेंद्र सैनी के बेटे हेमराज सैनी का 4 बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। 11वीं क्लास का छात्र हेमराज दोपहर 2 बजे स्कूल से लौटा था। घर के बाहर से ही बदमाश उसे उठाकर मंडावर की ओर ले गए। इसके बाद शाम करीब 6 बजे बिवाई के पास (घर से 20 किलोमीटर दूर) से पुलिस ने छात्र को ढूंढ लिया है। परिजनों की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने 1 KM तक पीछा किया पिता राजेंद्र सैनी ने बताया- गांव वाले और परिवार के लोगों ने एक किलोमीटर बदमाशों का पीछा किया मगर कोई सुराग नहीं मिला। काफी तलाश करने पर घर से 3 किलोमीटर दूर खटीक के तिबारे के पास एक बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया। हेमराज की मौसी रजनी देवी ने बताया- बहुत भागे, लेकिन हाथ नहीं आए, चार लोग थे। बच्चा पढ़ाई कर आया था। लाल टीशर्ट पहने व्यक्ति को मैंने पकड़ने की कोशिश की, उसकी टीशर्ट भी फट गई। एक किलोमीटर तक पूरे परिवार ने पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आए। बदमाश एक गाड़ी को यही छोड़ गए। तीन गाड़ियों से बदमाश भाग गए।

Exit mobile version