img 20250716 wa0219 1752670489 kYv90p

जिले में रेंटल गाड़ियों से होने वाले हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को खेमी सती मंदिर के पास एक तेज रफ्तार रेंटल स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय महमूद पुत्र शकूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया गया है। भड़ौंदा कलां निवासी महमूद पिछले दो महीने से झुंझुनूं के मान नगर में किराए पर रह रहा था और बीते दो साल से मेडिकल कॉलेज निर्माण साइट पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके पिता भी मजदूर हैं, जबकि बड़ा भाई शारीरिक रूप से अपाहिज है और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। महमूद ही अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। महमूद की आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी। परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग हादसे की खबर मिलते ही महमूद के परिजन बीडीके अस्पताल पहुंचे और शव को इमरजेंसी के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आर्थिक सहायता और रेंटल गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि महमूद की मौत से उनका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। तीन हिरासत में, रेंटल गाड़ियों पर सवाल पुलिस ने घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो एक निजी ट्रैवल कंपनी की थी और उसका चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बिना उचित जांच-पड़ताल के रेंटल गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं। अधिकतर चालकों के पास न तो व्यावसायिक लाइसेंस है और न ही सड़क सुरक्षा का अनुभव, जिसके कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस ने महमूद के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रेंटल कार मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। महमूद की मौत से उसके गांव और मोहल्ले में शोक का माहौल है, और आसपास के लोग भी पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply