whatsapp image 2025 04 07 at 65054 am 1743992243 JvQPkl

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के सामोला चौक स्थित मंगलम रेजिडेंसी के पास एक स्क्रैप गोदाम से चोर करीब ढाई लाख रुपए का कॉपर चोरी कर ले गए। गोदाम मालिक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनका गोदाम ‘मैसर्स दिनेश अग्रवाल’ के नाम से पंजीकृत है। रोजाना की तरह वे रात को गोदाम बंद कर घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर गोदाम में रखा करीब 950 किलो कॉपर वायर चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए है। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गोदाम में और भी लाखों रुपये का माल रखा था, लेकिन चोर केवल कॉपर वायर ही ले गए। सुबह गोदाम पहुंचने पर चोरी का पता चला। जिसके बाद तुरंत अरावली विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार चोरी हुई है।

By

Leave a Reply