Site icon Raj Daily News

स्टारलिंक की एंट्री से पहले केंद्र ने शर्तें रखीं:एक हफ्ते में भारत का गोल्ड रिजर्व ₹8,700 करोड़ बढ़कर ₹6.46 लाख करोड़ हुआ

1 1741967491 PEROdB

कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से जुड़ी रही। कंपनी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने वाली है। इसके पहले केंद्र सरकार ने शटडाउन कंट्रोल के लिए देश में ही कंट्रोल सेंटर बनाने जैसी कई मांगें रखी हैं। वहीं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 फरवरी से 7 मार्च के बीच एक हफ्ते में 15.26 बिलियन डॉलर (₹1.33 लाख करोड़) बढ़कर 653.97 बिलियन डॉलर (करीब ₹56.86 लाख करोड़) पर पहुंच गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. स्टारलिंक की एंट्री से पहले केंद्र ने शर्तें रखीं: भारत में कंट्रोल सेंटर बनाना जरूरी, सुरक्षा एजेंसियों को कॉल इंटरसेप्शन की परमिशन देनी होगी इलॉन मस्क की स्टारलिंक कंपनी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने वाली है। इसके पहले केंद्र सरकार ने स्टारलिंक के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। सरकार की मांग है कि शटडाउन कंट्रोल के लिए देश में ही कंट्रोल सेंटर बनाया जाए। यानी अगर कभी इस सर्विस को बंद करना हो तो इसके लिए कंट्रोल सेंटर भारत में ही हो। साथ ही डेटा सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा एजेंसियों को ये सुविधा दी जाए कि वो कॉल इंटरसेप्ट यानी डेटा की निगरानी कर सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ₹1.33 लाख करोड़ बढ़ा: एक हफ्ते में ₹56.86 लाख करोड़ पर पहुंचा, गोल्ड रिजर्व ₹8,700 करोड़ बढ़कर ₹6.46 लाख करोड़ हुआ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह (28 फरवरी से 7 मार्च तक) में 15.26 बिलियन डॉलर (₹1.33 लाख करोड़) बढ़कर 653.97 बिलियन डॉलर (करीब ₹56.86 लाख करोड़) पर पहुंच गया है। इससे पहले यानी 21 फरवरी से 28 फरवरी वाले सप्ताह में 15 हजार करोड़ घटकर 55.53 लाख करोड़ रुपए रह गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. LG इंडिया ₹15,000 करोड़ का IPO लाएगी: सेबी ने अप्रूवल दिया; देश के टॉप-5 IPO में से एक होगा साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी, IPO लाने वाली है। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, SEBI ने LG के ड्राफ्ट पेपर्स को अप्रूवल दे दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. होली के रंग में रंग गई कार और बाइक: व्हीकल वॉश शैंपू से साफ होंगे रंगों के धब्बे, हार्ड डिटर्जेंट से बचें पेंट खराब हो सकता है आज रंगों का त्योहार होली है। एक समय था, जब लोग फूलों की पंखुड़ियों, टेसू के फूलों से बने रंग और गुलाल से होली खेलते थे। अब बाजार में केमिकल वाले रंगों का चलन बढ़ गया है। इन रंगों में मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत के लिए तो नुकसानदायक होते ही हैं, साथ ही आपकी गाड़ी (कार, बाइक या स्कूटर) के कलर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… होली के अवसर पर कल शेयर बाजार बंद था तो गुरुवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Exit mobile version