Site icon Raj Daily News

स्टार्क बोले-भारत एक दिन में तीनों फॉर्मेट खेल सकता है:ऑस्ट्रेलियन बॉलर ने इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को सराहा; IPL–2025 में दिल्ली से खेलेंगे

starc 1741858366 lLlJjq

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने भारत की बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ की है। गुरुवार को स्टार्क ने यूट्यूब चैनल फानाटिक्स को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश हैं जिसकी 3 टीमें एक ही दिन में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वनडे में इंग्लैंड और टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकती है और सभी को एक समान टक्कर दे सकती है। 30 साल के स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे। ऐसा कोई और टीम नहीं कर सकती: स्टार्क
इंटरव्यू के दौरान मिचेल स्टार्क ने कहा, मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश हैं जिसकी 3 टीमें एक ही दिन में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वनडे में इंग्लैंड और टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकती है। फिर भी सभी को एक समान टक्कर दे सकती है और यह सिर्फ भारत ही कर सकता है। ये किसी और टीम के बस की बात नहीं हैं। हम सब हर लीग खेल सकते हैं, लेकिन भारतीय प्लेयर्स सिर्फ IPL
स्टार्क ने IPL पर पूछे गए सवाल पर कहा, पता नहीं इससे फायदा है या नहीं पर बाकी देश के सभी प्लेयर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते है लेकिन भारत सिर्फ IPL खेल सकता है। हालांकि IPL बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। यह नए खिलाड़ियों को मौका देता है। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा
22 मार्च से शुरू होने वाले IPL-2025 में मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे। दिल्ली ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपयों में खरीदा है। स्टार्क ने हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से टखने में लगी चोट की वजह से बाहर रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में भारत से हार गया था। —————————————-
ये खबर भी पढ़ें-
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बांग्लादेशी प्लेयर महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को महमुदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रिटायरमेंट एनाउंस किया। पढ़े पूरी खबर-

Exit mobile version