1b218bb5 c39b 40b1 91f2 5da3b92a110c 1742279353390 4TTrRf

सवाई मान सिंह स्कूल के स्टूडेंट्स ने टोक्यो में एशिया पैसिफिक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही स्टूडेंट्स ने सवाई मानसिंह स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया। क्लास 11 के चार स्टूडेंट्स आरव मेहता, जानवी खंडेलवाल, नेहाल कछावा और आंया शर्मा ने गुड़गांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जीतकर टोक्यो, जापान में एशिया पैसिफिक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता तक का सफर पूरा किया। इस प्रतियोगिता में 12 एशियाई देशों की 21 टीमों से प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने अपने कौशल ,अनुभव और ज्ञान के आधार पर बिजनेस प्लान प्रस्तुत किए । इन सभी स्टूडेंट्स ने रिसाइकल किए गए कचरे से पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद बनाए जिनमें बोतल कॉर्क स्टॉपर से पाउच और प्लास्टिक फूड कंटेनर से झुमके शामिल थे । प्रतियोगिता के दौरान, उन्होंने कंपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जजों के सामने बिजनेस पिच दी, पैनल साक्षात्कार का सामना किया । स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी को स्टॉल के जरिए प्रदर्शित भी किया। यहां स्टूडेंट्स ने ग्राहकों से बातचीत की और उनके विचारों को सुना और समझा, साथ ही उन्होंने अपने उत्पादों की बिक्री भी की। उनकी रचनात्मकता और व्यवसायिक समझ ने निर्णायकों को प्रभावित किया, जिन्होंने उनके नवाचार और उद्यमशीलता कौशल की सराहना की। इस अनुभव ने उनकी समस्या समाधान, टीम वर्क और सार्वजनिक वक्तृत्व कला को और निखारा।

By

Leave a Reply