एस. एस. जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री के ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ किया गया । जिसका उद्देश्य राजस्थान को हरा-भरा रखना है। महाविद्यालय के संयोजक विनय चंद डागा और प्रिंसिपल डॉ. रेनू जोशी के नेतृत्व में महाविद्यालय व्याख्याताओं, स्टूडेंट्स और अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय उसके आस – पास के आसपास वृक्षारोपण किया गया । महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ रेनू जोशी, वाइस प्रिंसिपल डॉ इंदु शर्मा ने स्वयं सेविकाओं के साथ मिलकर के पेड़ लगाए तथा स्टूडेंट्स को शपथ दिलाई कि वे लगाए गए पेड़ों का सदैव ध्यान रखेंगे और पर्यावरण को हरा भरा बनाएं रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे लगाए गए वृक्षों में आम, जामुन, गुड़हल, हरि-सिंगार जैसे फल, फूलदार पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी मिश्रा, नेहा वार्ष्णेय तथा रचना नागर उपस्थित रहे। यह छायादार वृक्ष राजस्थान को हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण रखने की दिशा मे एक सार्थक प्रयास है।