सरकारी टीचर बच्चों को तालाब पर मछली पकड़ने भेजता था। बदले में 100 रुपए का लालच भी देता था। वह स्कूल खत्म होने के बाद बाहर ही बच्चे से मछली ले लेता था। गुरुवार को सोशल मीडिया पर बच्चे का एक वीडियो सामने आया। इसमें वह टीचर द्वारा मछली मंगाने की बात कहता नजर आ रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से कर दी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। मामला भरतपुर के बयाना के जैसोरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। स्कूल के बाहर मछली लेता था बयाना चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (सीबीईओ) रामलखन खटाना ने बताया- शिक्षक मजीद खान स्कूल के ही एक छात्र को गांव के तालाब पर भेजकर मछली लाने के लिए कहता था। टीचर स्कूल परिसर के बाहर उससे यह मछली लेता था। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। हर चार दिन में मंगवाता था ग्रामीणों की शिकायत पर जब स्कूल प्रिंसिपल ने छात्र से पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी। छात्र ने यह भी बताया कि मजीद खान हर 4 दिन में उसे तालाब भेजकर मछली मंगवाता था। मामला संज्ञान में आने के बाद डीईओ ने टीचर को निलंबित कर दिया है। पहले भी मिली थी शिकायत: सीबीईओ सीबीईओ खटाना ने बताया-इससे पहले भी मजीद खान के खिलाफ ग्रामीणों ने कक्षा में सोने की शिकायतें दी थीं। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में गाजीपुर स्कूल के प्रिंसिपल याद गणेश, सीबीईओ कार्यालय के रिसोर्स पर्सन उमेश सिंह तंवर और वरिष्ठ सहायक विश्वेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है। DEO कार्यालय की ओर से कहा गया कि शिक्षकों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, गांव में इस घटना को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शिक्षक अगर इस तरह के कृत्य करेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा?